23 दिसंबर 2023 को आजादी बचाओ आंदोलन की जूम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में राजस्थान के परिपेक्ष में अदानी के लूट पर आजादी बचाओ आंदोलन के संयोजक डॉक्टर मिथिलेश कुमार दांगी ने अपनी बात रखा।उन्होंने देश की शुरुआत करते हुए कहा कि राजस्थान का नाम आते ही शेष भारत के लोगों के मस्तिष्क में सिर्फ रेगिस्तान ,कटीली झाड़ियों के जंगल और राजपूत राजाओं के किलाओं का चित्र उभरता है परंतु ऐसा नहीं है। इस प्रदेश में भी प्रकृति ने भरपूर प्राकृतिक संसाधन दिए हैं।उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि भारत में चांदी का जितना भंडार है उसका 98% भाग राजस्थान में पाया जाता है। उसी प्रकार जिप्सम 82% ,पोटाश 94%, ब्लास्टोनाइट 100%, स्फटिक 66%, तांबा 54%, एस्बेस्टस 96%, वेंटो नाइट 75%, ओकरा 81% तथा संगमरमर 63% भंडार राजस्थान में उपलब्ध है।
इस प्रदेश में 79 प्रमुख खनिज पदार्थ बहुतायत में पाए जाते हैं । इन खनिजों को लूटने के लिए कई देशी विदेशी कंपनियां गिद्ध दृष्टि जमाए हुए हैं । कुछ ने तो अपना कार्य प्रारंभ भी कर दिया है । इन खनिजों के अलावा राज्य में विस्तृत खाली भू भाग भी है जिस पर ग्रीन एनर्जी के नाम पर सोलर पावर तथा पवन ऊर्जा उत्पादन हेतु विशाल क्षेत्र अदानी समूह को दिया गया है।यह सर्वविदित है कि अडानी समूह और अन्य कंपनियों के मालिक इन उपकारों के बदले राजनीतिक दलों को इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से भारी चंदा देकर इन सरकारों से जन विरोधी कार्य करवाती हैं। राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल की चर्चा करते हुए उन्होंने आगे बताया कि इसका क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है अर्थात 3 करोड़ 42 लाख 23 हजार 900 हेक्टेयर है, जो भारत के राज्यों में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है।इसकी लंबाई 826 किलोमीटर तथा चौड़ाई 869 किलोमीटर है।इसकी जनसंख्या लगभग 7 करोड़ है तथा यह जनसंख्या के आधार पर भारत में सातवें स्थान पर आता है। राज्य में जनसंख्या घनत्व 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है।
राजस्थान की नदियां
राजस्थान का अधिकांश भाग शुष्क है परंतु यहां कई नदियां हैं जो कृषि एवं अन्य उपयोगी कार्यों के लिए बहु उपयोगी हैं तथा उन नदियों में सालों भर पानी भी रहता है इनमें से प्रमुख हैं चंबल जिसकी लंबाई 965 किलोमीटर है।अन्य नदियों में लूणी,माही ,पार्वती, बनास, साबरमती, साहिबी तथा अरवरी है।
राजस्थान के वन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि
राजस्थान में कुल वन का क्षेत्रफल 328 62.5 वर्ग किलोमीटर है यह क्षेत्रफल राज्य के कुल क्षेत्रफल का 9. 54 प्रतिशत है जो देश के वांछित क्षेत्रफल से बहुत कम है। हालांकि इन वनों से राज्य घरेलू उत्पाद में 716 करोड रुपए का योगदान भी मिला है। राज्य में
- आरक्षित वन 12176.24 वर्ग किलोमीटर
- संरक्षित वन 18543.22 वर्ग किलोमीटर
- अवर्गीकृत वन 2143.04 वर्ग किलोमीटर है।
राज्य में खनिज संसाधनों की स्थिति पर भी उन्होंने बात रखी। डॉक्टर डॉगी इस मुद्दे पर कहा कि राजस्थान खनिज संपदा की दृष्टि से एक संपन्न राज्य है। देश के कुल खनिज में इस प्रदेश का लगभग 22% योगदान है ।
इस प्रदेश में वर्तमान में 79 प्रकार के खनिज मिलते हैं । जिनमें 56 खनिजों का ही व्यावसायिक दोहन किया जा रहा है। इन खनिजों का उत्पादन देश के कुल खनिज उत्पादन का 9% है। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में खनिज क्षेत्र का योगदान 4.4% है।देश के कुल कच्चे तेल उत्पादन का 24% राजस्थान के बाड़मेर जिले से प्राप्त होता है जो भारत में मुंबई हाई पेट्रोलियम क्षेत्र के पश्चात दूसरा स्थान रखता है।
खनिज भंडारों की दृष्टि से यह देश में झारखंड एवं मध्य प्रदेश के बाद तीसरा सबसे समृद्ध राज्य है।
राज्य में खनिज संपदा के विविध प्रकारों के भंडार के कारण राजस्थान को "खनिजों का अज़ाबघर " की उपमा से अलंकृत किया गया है। राजस्थान जैस्पर, बोलोस्टोनाइट , गार्नेट का समस्त भारत में एकमात्र उत्पादक राज्य है।
सीसा ,जस्ता ,टंगस्टन, जिप्सम, फ्लोराइट ,मार्बल, एस्बेस्टस , रॉक फास्फेट, फेल्सपार , सोप स्टोन एवं चांदी के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर विराजमान है । राजस्थान में वर्तमान समय में लगभग 1,90,000 बैरल खनिज तेल का उत्पादन प्रतिदिन हो रहा है । राज्य में धात्विक और धात्विक ईंधन तथा आण्विक चारों प्रकार के खनिज पाए जाते हैं प्रमुख खनिजों के भंडार इस प्रकार हैं स्रोत इंडियन मिनरल बुक 2015 से 2020 तक
नाम भंडार
मिलियन टन में
- बैराइट्स 2.99
- कैल्साइट्स 10.39
- बॉल क्ले 38
- फायर क्ले 47.8
- चाइना क्ले 208
- डोलोमाइट 600
- फेल्सपार 88
- फ्लोराइट 1.47
- जिप्सम 1070
- पोटाश 2476.58
- रॉक फॉस्फेट 103.8
- सिलिका सैंड 332.46
- सिलीशियस
- वोलास्टोनाइट 56
- तांबा 810
- टंगस्टन 24
- सोना 118.88 मैंगनीज
- चांदी 29400 टन
- सीसा 630 मिलियन टन
- लोहा 2621
- बॉक्साइट 3
- जस्ता 396000 टन
- मार्बल 1232 मिलियन टन
- यूरेनियम 15631 टन
- लिग्नाइट 5720 मिलियन टन
- चूना पत्थर 21660 मिलियन टन
ऊपर के इन खनिजों का बाजार मूल्य 2 अरब 96 करोड़ 31 लाख 53 हजार 504 करोड रुपए अर्थात296 31.54 ट्रिलियन रुपया होता है।अगर इस कुल मूल्य का आकलन प्रति व्यक्ति किया जाए तो राजस्थान के प्रति व्यक्ति यह 42 लाख 33 हजार 76 होते हैं । यह तो मात्र यह तो मात्र 24 खनिजों के मूल्य का आकलन दिया गया है अगर शेष सभी खनिजो और पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य को भी जोड़ दिया जाए तो या आंकड़ा एक करोड़ के आसपास आ जाएगा।ऊपर के तालिका में मार्बल, ग्रेनाइट, गार्नेट, पेट्रोलियम, एमराल्ड,सोप स्टोन , ऐपेटाइट, एस्बेस्टस , बेरिल, सेंडस्टोन, बेंटोनिट ,फुलर्स अर्थ, ओकरा इत्यादि के मूल्य की गणना नहीं की गई है। राजस्थान में अदानी के परियोजनाओं पर उन्होंने विस्तार से अपनी बातें रखी।उन्होंने बताया कि अदानी समूह ने राजस्थान में कई परियोजनाओं में निवेश करने का वायदा किया है जिसके कारण इस प्रदेश का बड़ा भूभाग और कई संसाधन उसके कब्जे में आएंगे।राजस्थान में अदानी समूह के प्रमुख परियोजनाएं पर उन्होंने दृष्टिपात किया।
1. सौर ऊर्जा उत्पादन
- जैसलमेर के बांधा गांव में अदानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग लिमिटेड को 1000 मेगावाट सौर ऊर्जा के निर्माण हेतु 2397.54 हेक्टर जमीन आवंटित की गई है ।
- राजस्थान सरकार ने सौर एवं पवन ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए 16000 हेक्टेयर भूमि अन्य जगह पर भी आवंटित की है। इस भूमि पर अदानी विश्व के सबसे बड़े पवन सौर हाइब्रिड पावर प्लांट की स्थापना करेगा जो 1.4 गीगावॉट बिजली उत्पादन करेगा ।
- अदानी रिन्यूएबल एनर्जी पार्क राजस्थान लिमिटेड 500 मेगावाट का सोलर पार्क भादला जोधपुर तथा 1500 मेगावाट का सोलर पार्क फतेहगढ़ जैसलमेर में स्थापित करेगा।
- अदानी समूह इन सोलर ऊर्जा को 2.67 रुपया प्रति यूनिट की दर से 25 वर्षों के इकरार के साथ साउथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड जो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कोयला खनन का कार्य करती है को देगा । इन सोलर इकाइयों से अदानी समूह 4400 मेगावाट बिजली उत्पादन करेगा जिससे उसे सालाना 10291 करोड रुपए प्राप्त होंगे अर्थात अदानी को 25 वर्षों में इन इकाइयों से 2,57, 275 करोड रुपए की प्राप्ति होगी।
- 2. ट्रांसमिशन लाइन की चर्चा करते हुए डॉक्टर डांगी ने कहा कि अदानी को राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की ओर से 25 वर्षों के लिए 279 सर्किट किलोमीटर का ट्रांसमिशन लाइन दिया गया है।
- यह लाइन सूरतगढ़ से बीकानेर तक है ।
- 3.सीएनजी आउटलेट्स जैसे क्षेत्र की भी उपलब्ध चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार अदानी समूह को पूरे राजस्थान में कई सीएनजी आउटलेट्स के साथ घरों तथा औद्योगिक इकाइयों में भी सीएनजी को पाइप लाइन से पहुंचने का ठेका प्राप्त हुआ है।
- 4. थर्मल पावर प्लांट को भी अडानी समूह अपने अधिकार क्षेत्र में लेना चाहता है।अदानी कवई में 1320 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट की स्थापना कर रहा है । इस इकाई से अदानी को प्रतिवर्ष 3122 करोड रुपए की प्राप्ति होगी।
- 5 .सीमेंट उद्योग पर भी अपने एकाधिकार के लिए यह समूह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में डॉक्टर डांगी ने कहा कि
- अदानी ने एसीसी तथा अंबुजा सीमेंट को खरीद लिया है। जिसके कारण अदानी सीमेंट उद्योग में भारत में दूसरे स्थान पर विराजमान हो गया है ।इनकी खरीदगी से राजस्थान में तीन सीमेंट उत्पादन इकाई तथा उनसे जुड़े चूना पत्थर के खदान भी अदानी को प्राप्त हो गए हैं। इससे राजस्थान के चूना पत्थर का स्वामित्व अडानी के पास चला गया है । राजस्थान में चूना पत्थर का भंडार 21660 मिलियन टन का है जिसका मूल्य 86 लाख 64 हजार करोड रुपए होता है।
- 6. जयपुर हवाई अड्डा के कारपोरेटीकरण की चर्चा करते हुए डॉक्टर डांगी ने कहा कि भारत में हवाई अड्डों के नवीनीकरण तथा आधुनिकीकरण के नाम पर 6 हवाई अड्डों को अदानी समूह को दिया गया उनमें से जयपुर हवाई अड्डा भी एक है।जयपुर हवाई अड्डा से औसतन एक वर्ष में 29, 43,000 यात्री आवागमन करते हैं। एक यात्री से अदानी को 240 रुपए प्राप्त होता है।इसी प्रकार यहां प्रतिवर्ष 27,157 एयरक्राफ्ट का आना-जाना भी होता है तथा 14,180 मिलियन टन सामान की ढूलाई भी होती है ।इससे इस हवाई अड्डा से अडानी के आमदनी का आंकड़ा निकाला जा सकता है
- 7. ग्रीन हाइड्रोजन योजना के बारे में बताते हुए आजादी बचाओ आंदोलन के संयोजक ने कहा कि अदानी इस योजना की शुरुआत राजस्थान में करेगा। गौतम अडानी ने कहा है कि इस परियोजना से राजस्थान के मरुभूमि को वह ओएसिस में बदल देगा। इसके अलावा छोटी-छोटी अदानी करण के तहत होने वाली परियोजनाओं की बात करते हुए डॉक्टर डॉगी ने अंत में कहा कि
- 8. ड्राई पोर्ट कंटेनर टर्मिनल का निर्माण किशनगढ़ में किया जा रहा है।
- 9. अदानी विल्मर खाद तेल अलवर और बूंदी में अदानी विल्मर का फॉर्चून मार्ग का खाद्य तेल का निर्माण कार्य चल रहा है।
- 10. राजस्थान सरकार अडानी की परियोजनाओं को धरातल पर उतरने के लिए The Rajasthan Agricultural Producer Market Act की धारा 17और 17A को संशोधित कर दिया है।
विस्तार से अपनी बात रखने के बाद डॉक्टर डांगी ने स्पष्ट कहा कि राजस्थान सहित देश के प्रत्येक भागों में जिस प्रकार विविध संसाधनों का कॉर्पोरेटीकरण या (अदानीकरण) हो रहा है उसे जन-आंदोलन के द्वारा ही दूर किया जा सकता है।
मीटिंग का संचालन जलधारा अभियान, राजस्थान के उपेन्द्र सक्सेना जी ने किया।
जूम मीटिंग में शामिल प्रमुख साथियों में उपेंद्र सक्सेना, धनीराम, मोहित(राजस्थान), कर्नाटक से विद्या, प्रवीर व पीटर, गुजरात से हसमुख भाई पटेल व उषा पटेल, हरियाणा से हिमांशु व राजकुमार भारत तथा यूपी से प्रदीप पाठक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ