आज संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट और सड़क तक खामौश है
आज ये खामौशी कल भारत के पतन का कारण बनेगी। उदय होगा तो बस खामौशी का और जब सत्ता बेलगाम हो जाएगी तो इस देश के पास सिविल नाफरमानी के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचेगा। आज भारत की जरूरत है जब देश के तमाम लोगो को हसदेव के लिए ही नहीं बल्कि इस देश को बचाने के लिए सभी को एक मंच पर एक साथ एक हुंकार के साथ इस बेलगाम सत्ता के नथुनों में नकेल कसनी होगी। वरना आज हमारी खामोशी कल एक वीरान भारत को जन्म देगी।
(पुरा विडियो देखने के लिए क्यु आर कोड को टच करें)
0 टिप्पणियाँ