मनोज त्यागी की पुण्यतिथि पर आपके आलेख आमंत्रित हैं:- नई आजादी उद्घोष


साथियों,
सदर क्रांतिकारी प्रणाम,

आप सबको ज्ञात होगा कि 26 अगस्त को हमारे कर्मठ व संघर्षशील साथी *श्री मनोज त्यागी* जी की *पुण्यतिथि* थी इसके संदर्भ में कुछ शब्द पिरोकर एक आलेख की भूमिका में उन पलों को जो आपने कभी खट्टे मीठे अनुभव के तौर पर *श्री मनोज त्यागी जी* के साथ साझा किए हैं उन पर एक आलेख चाहते हैं ताकि उनको न केवल याद करके बल्कि उनके किए गए कार्यों, संघर्षों और दी गई आहुतियां को लेकर एक विशेष अंक छापना चाहते हैं जिसके लिए आप साथियों के संस्मरण नई आजादी उद्घोष में प्रकाशित करेंगे आपके आलेख फोटो सहित आमंत्रित हैं।



अगले महीने 26 सितंबर को *प्रोफेसर डॉक्टर बनवारी लाल शर्मा (संस्थापक आजादी बचाओ आंदोलन एवं स्वराज विद्यापीठ) जी* की पुण्यतिथि आ रही है आप साथी उनकी पुण्यतिथि पर कम से कम 1000 शब्दों का संस्मरण लिखकर भेजें ताकि हम उसे साप्ताहिक यादगार दिवस के रूप में मना सके और उनके जीवन से मिली प्रेरणाऐं और संघर्ष करने की मजबूतियां एक महान यादगार के रूप में मनाए।

 *श्री मनोज त्यागी जी के यादगार दिवस के रूप में *"एक पल-यादगार पल"* पर आपके संस्मरण आलेख
naiazadiudghosh@gmail.com व whatsapp number 9467321894 पर आमंत्रित हैं।

साभार 

नई आजादी उद्घोष

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ